Blogger कैसे बने


आज कल सभी के पास एक स्मार्टफोन तो होता है, और सभी के फ़ोन में google account भी होता ही है।

अपने google account पर जाए वहा सर्च कर bloging उसके बाद वहा जो जो भी मांगता है, detail's सब भरो उसके बाद allow करो। आपको पता होगा google पर bloging का free वेबसाइट है, इसमे आपका 1 रुपये भी नही लगेंगे ब्लॉग बनने से लेकर monetization तक का सफर पूरा फ्री होता है लेकिन इसमें मेहनत बहुत जरूरी है, ब्लॉग करने के लिए अपने आप से जो भी आप अच्छा content जैसे भी आप लिख सकते हो आप लिखो उसके बाद अपलोड करो।

लेकिन एक बाद का ध्यान रहे (copy paste) नही होना चाहिए, आपको जैसा भी लिखना आता है आप लिखो अच्छे से अच्छा content दो फिर 15 से 20 पोस्ट के बाद monetization के लिए approval भेजो थोड़े से दिनों के बाद आपके पास रिजल्ट आ जायेगा।

अगर किसी कारण से आपका approval rejected हो गया तो परेशान होने की कोई बात नही है, आप कुछ समय बाद दोबारा से approval के लिए फिर से भेज सकते हो और 2nd टाइम में confirm approval मिल जाता है।

और ब्लॉग चालू करने से पहले ध्यान रहे कंटेन्ट खुद का होना चहिये तभी approval में दिक्कत नही होती है। नही तो आपके सारे मेहनत खराब हो जायेगा approval मिलने के बाद आप (copy - paste) कर सकते हो लेकिन उसमें भी कुछ difcolt होना चहिये। 

आपको देखना है तो हमारे पेज पर जाए और देखो कैसे लिखे है, और किस तरह लिंक नीचे है।

http://socialmedia143s.blogspot.com

और जानकारी के लिए हमे comment बॉक्स में कमेंट करे। 

Post a Comment

1 Comments

Aryan said…
Thanks for information