● संतरे में विटामिन C की मात्रा अधिक होती है। रोज संतरे का रस पीने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और यह आपके बालों को बढ़ने में मदद करता है।
● पानी मे नमक डालकर ब्लेक हेड्स वाली जगह पर मालिश करें और पन्द्रह मिनट बाद गाढ़ा दही लगाकर हल्के हाथों से रगड़े, ब्लेक हेड्स खत्म हो जाएंगे।
● चेहरे की रंगत निखारने के लिए पपीते का पेस्ट बना कर लगाए।
● घर से बाहर जाने पर अपने बालों को स्कार्फ, टोपी या स्टोल से ढककर रखें।
● ऑयली चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए हल्दी और निम्बू के रस का प्रयोग करें।
● त्वचा की चमक के लिए रोजाना चेहरे की मालिश जरूर करें।

0 Comments