लोग क्या कहेंगे
1. अगर आप लाल रंग की कार लेते है, तो लोग कहेंगे सफेद लेनी चाहिए।
2. Bussiness शुरू करो तो लोग कहेंगे इतना बड़ा रिस्क मत लो।
3. अगर आप शादी करोगे तो लोगो वे पास बहुत कुछ है कहने को जल्दी कर लिया, लाइफ पार्टनर गलत चुन लिया etc।
4. अगर bussiness करने को सीखो तो लोग कहेंगे तुम्हे गवर्मेन्ट जॉब की तैयारी करनी चाहिए। लोगो की सुनोगे तो लोग बहुत कुछ कहेंगे उनका काम है कहना हम अपने काम को देखे।
Poor Dad
1. स्कूल जाओ
2. एकेडमिक बुक पढ़ो
3. जॉब करो
4. हर हफ्ते 40 घंटे जॉब करो
5. कर्ज लो
Rich Dad
1. अगर तुमको स्कूल जाना है तो ही जाओ
2. Bussiness बुक पढो
3. Business शुरू करो
4. लोगो को नौकरी पर रखो
5. पूरे देश मे घूमो
बात तो सही है?
1. घमण्ड बता देता है- पैसा कितना है
2. संस्कार बता देता है- परिवार कैसा हैं
3. बोली बता देती है- इंसान कैसा है
4. बहस बता देती है- ज्ञान कैसा है
5. नजरें बता देती है- सूरत कैसी है
6. स्पर्स बता देता है- नियत कैसा है
बिल गेट
winner और कोई नही होता, बल्कि वही Looser होता है, जो हारने के बाद फिर एक बार और प्रयास करता है।
बिना काम करे पैसा कैसे कमाये
1. अगर एक 3 लाख रुपये का ऑटो खरीद के किराए पर लगाये तो रोज का 500 रुपये किराया आएगा और महीने का 15 हजार रुपये।
2. अगर एक कार को खरीद कर ola या ubre में किराए पर लगा दिया जाए तो रोज का 1000 रुपये किराया आएगा और महीने का 30 हजार रूपये किराया आएगा। Note- अगर पैसा कमाना है तो अपने पैसे को काम पर लगाना होगा।
पानी बॉटल बिज़नेस
एक लीटर पानी की बोतल 20 रुपये में मिलती हैं, इसमें ₹2 प्रोडक्शन खर्चा हैं, ₹1 पैकिंग, ₹4 सेल्स और मार्केटिंग, ₹4 " डिस्ट्रीब्यूशन खर्चा और रिटेलर मार्जिन ₹6 से अधिक हैं और पानी का खर्चा केवल ₹0.002 हैं, यानी यह एक ऐसा बिजनेस है जो 50% से ज्यादा मार्जिन कमाता हैं ।
आराम एक बीमारी है
जब आप इसके आदी हो जाते हैं, तो यह लत बन जाती है। एक कमजोर आदमी को तुरंत संतुष्टि, अच्छा खाना, सस्ता मनोरंजन दें तो वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को खिड़की से बाहर फेंक देगा। Comfort Zone वह जगह है जहाँ आपके सपने मरने लगते हैं।
विराट-अनुष्का की कंपनी ला रही है IPO
विराट-अनुष्का ने एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी में निवेश कर रखा है. कंपनी ( Go Digit General Insurance Company) को 25 नवंबर को आईपीओ लाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। कम्पनी मार्केट से 1250 करोड़ रुपये उठाने वाली है, 10,94,45,561 शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे
मेरी गारंटी है ये करो अमीर बन जाओगे
1) रियल एस्टेट प्रोपर्टी को समझना शुरू कर दो
2) नई टेक्नोलॉजी के बारे में रिसर्च चालू कर दो
3) भारतीय शेयर मार्केट को समझना शुरू कर दो
4) अपने खर्च अभी बहुत कम कर दो
5) अगर काम सीखना है तो फ्री में काम करो
6) एक स्किल पकड़ो और परफेक्ट बना लो


0 Comments