आचार्य चाणक्य की महत्वपूर्ण बातें

 


1. आप कभी भी कामयाब नहीं बन सकते, यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं ।।

2. विरासत में गद्दी तो मिलती है लेकिन बुद्धि नहीं बुद्धि तो आत्मनिर्भर बनने से ही आती है

3. समस्या यही है, कि लोग सच्चे व्यक्ति को सहारते नहीं बल्कि उसका इस्तेमाल कैसे करना है, यह सोचना शुरू कर देते हैं ।

4. लोगों को दिखाओ कि तुम मूर्ख हो और तुम्हें कुछ नहीं पता इसे तुम उनकी औकात जान पाओगे।

5. मैदान में हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है लेकिन मन से हारा इंसान कभी नहीं जीत सकता।

6. जब तक हम किसी कार्य को शुरू नहीं करते तब तक वह असंभव ही लगता है ।

7. अपना गुस्सा इतना महंगा कर दो की कोई खरीद ना पाए और अपनी खुशी इतनी सस्ती करो की सब ले जाए..!!

8. वक्त अगर खराब है तो परिस्थिति कैसी भी हो, खुद को खराब नहीं करना चाहिए , हर परिस्थिति में लडना चाहिए । 

9. डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं की आप खुद पर भरोसा करने लग जाएं।

10. प्रकृति कभी-कभी हमें जान बूझकर मुश्किल परिस्थितियों में डालती है ताकि हम उन लोगो के चेहरे पर लगे मुखौटे देख सके जिनपर हम आँख मूंदकर भरोसा करते है ताकि हम समय रहते खुद को सँभाल ले...!!

11. जो मनुष्य आपके बुरे समय में आपका साथ नहीं देता, उसे आपके अच्छे वक्त में भी साथ रहने का कोई अधिकार नहीं..!!

12. बुराई के लिए बुराई लौटाने में कोई पाप नहीं है, क्योंकि दुष्ट आदमी को उसकी ही मुद्रा में भुगतान करना आवश्यक है।

13. जीवन में कुछ सीखते वक्त, भोजन करते वक्त व्यापार करते वक्त शर्म को पूरी तरह छोड़ देना चाहिए।

14. जो लोग चादर से जयादा पाँव फैलाते है उनकी एक दिन हाथ फैलाने की नौबत आ जाती है।

15. जो किसी का दिल दुःखा कर सुख की तलाश में है वो बहुत बड़ी गलतफहमी में है।



Post a Comment

0 Comments