पीएम किसान संतृष्तिकरण अभियान 22 मई से 10 जून तक



किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि पीएम किसान संतृष्तिकरण अभियान के तहत 22 मई से 10 जून के मध्य जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमे किसान सम्मान निधि से वंचित पात्र कृषकों को योजना से लाभान्वित कराने हेतु, समस्या का यथा संभव त्वरित निस्तारण किया जाएगा। 

अतः कृषक भाइयों से अपील है कि जिन किसान भाइयों को योजना का लाभ नही मिल रहा है वह अपनी ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक को अपना विवरण नोट करा दें। जिससे उनकी समस्या का समाधान तहसील, कृषि विभाग द्वारा किया जा सके। जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना e-KYC नही कराया है वह जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से अपने पंजीकरण का e-KYC अवश्य करा लें। जिससे उन्हे निरन्तर योजना का लाभ प्राप्त होता रहे। जिन किसान भाइयों का आधार बैंक खाते से लिंक नही है, वह अपनी बैंक शाखा में जाकर अपना आधार बैंक खाते से तथा खाता को NPCI से लिंक करा लें अथवा निकटतम पोस्ट ऑफिस से रू. 100 से नया खाता खुलवाकर आधार सीडिंग तथा NPCI से लिंक करा लें।जिससे उन्हे निरन्तर योजना का लाभ प्राप्त होता रहे।
ऐसे पात्र कृषक जिन्होने अभी तक योजना के लिए अपना पंजीकरण नहीं कराया। उनसे अनुरोध है कि जनसेवा केन्द्र से पीएम पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।


Post a Comment

0 Comments