हरी घास को पशुओं को काटकर खिलाया जाता है। इसकी खेती शरद तथा ग्रीष्म दोनों ऋतुओं में की जाती है। इसका चारा उस समय काम आता है जब अन्य चारे कम मात्रा में उपलब्ध होते हैं। इससे पशुओं के लिये हे (Hay) भी तैयार की जाती है। Napier grass में ऑक्सैलिक अम्ल की मात्रा कुछ अधिक होती है। अतः ग्वार या लोबिया आदि के साथ मिलाकर पशुओं को खिलाया जाता है।
नेपियर घास बुवाई के 70-80 दिन बाद प्रथम कटाई के लिये तैयार हो जाती है। कटाई के समय एक बात का ध्यान रहे कि फसल एक मीटर से अधिक न बढ़ पाये। पौधे की कटाई भूमि की सतह से लगभग 8-10 सेमी० ऊँची करनी चाहिये। सामान्य अवस्थाओं में प्रतिवर्ष 4-6 कटाइयाँ मिल जाती हैं। फसल को दो-तीन साल से अधिक समय तक एक खेत में नहीं रखना चाहिये।
0 Comments