महादेव की 10 पंक्तियां

 

1. इतने सरल कहा हैं दिलो के रिश्ते कितने जन्म लिया माता पार्वती ने शिव को पाने के लिए || ॐ 

2. जिंदगी आपने दी है तो संभालने भी आप ही महादेव ये उम्मीद नहीं विश्वास है मेरा हर मुश्किल से निकालेंगे भी        आप ही महादेव ||

3. बहुत कुछ छोड़ा हैं आपके भरोसे महादेव, बस आप कभी मुंह मत फेरना ||

4. मुझे हर किसी की नजरों में काबिल नहीं बनना बस आपकी नजरों में अगर काबिल हूं न बाबा तो फिर मुझे कही     और साबित करने की ज़रूरत नहीं हैं |

5. महादेव आप से मेरे कोई तकलीफ़ छिप जाए ऐसी कोई बात नहीं और आपके ही नाम से पहचान हुई है मेरी         आपके बिना मेरी कोई औकात नहीं ||

6. आज बुरा है तो कल अच्छा भी आएगा, वक्त ही तो है मेरे महादेव ने चाहा तो यह जल्दी बदल जाएगा || ॐ

7. हारने मत देना महादेव क्योंकि एक आप ही जानते हो की मैं अपने सपनो के लिए कितना मेहनत कर रहा हूं ||

8. जब तक सर पे तेरा हाथ दिन से उजली मेरी रात, मेरा क्या बिगडेगा बाबा मुझे तेरा आशीर्वाद ||

9. आप नसीब में हो तो ज़रूर मिलोगे और अगर नही हो तो महादेव की कृपा से मिलोगे ||

10. जो भाग्य में है वो मिलेगा लेकिन जो नहीं है, उसे भी देने का सामर्थ्य केवल महादेव मे हैं ||

Post a Comment

0 Comments