यूट्यूब दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया यूज़ करने वाला ऐप्प है, इसमे दुनिया की सारी इंटरटेनमेंट वीडियो आप देख सकते है, और आप इससे अपना खुद का वीडियो बना कर पैसे भी कमा सकते है। सोशल नेटवर्किंग में यूट्यूब से लाखों लोग अच्छे खासे पैसे कमाते है खुद का वीडियो बना कर।
आप जिस भी फील्ड में अच्छे हो उससे मिलता जुलता आप वीडियो बनाना शुरू करिए आप अगर अच्छा और इंटरेस्टिंग वीडियो बनाते है तो आप को कम समय मे अच्छे पैसे कमाने का मौका मिल सकता है, आप अगर खेल में अच्छे है तो आप खेल से वीडियो बनाओ, अगर आप न्यूज़ के बारे में जानते है तो आप न्यूज़ वाले वीडियो बनाओ, और अगर आप पढ़ाई से लिलेटेड जानते है तो आप एक मास्टर के रूप में वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है।
यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।अब यूट्यूब पे आप कमेंट कर सकते है शेयर कर सकते है लाइक और डिसलाइक भी कर सकते है। यूट्यूब पर 18 से कम लड़को को ज्यादा नही देखना चाहिए इनके लिए घातक माना जा सकता है, और 18 से ज्यादा आयु के लोग अपना वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है और यूट्यूब अपना कमाई एडसेंस में भेजता है, और ओर ऐडसेंस 100$ पर ही अपना पैसे देता है और यूट्यूब एडसेंस महीने की दिनांक 22 से 25 के बीच मे अपना कमाई एकाउंट में डाल देता है। यूट्यूब पर अधिकांश में फ्री में वीडियो देख सकते है जिस पर बीच बीच मे ad आने लगते है, और ad को रोकने के लिए चैनल को जॉइन करना पड़ता है और इससे वीडियो पर ad आना बंद हो जाता है। किसी की भी चैनल को जॉइन करने के लिए एक लिमिट में पैसे भी पे करना पड़ता है। और इसमें किसी भी प्रकार की वीडियो फ़िल्म आदि सब देख सकते है, पुरानी से पुरानी मूवी भी देख सकते है और साथ ही यूट्यूब प्रीमियम पर कुछ ऐसे वीडियो भी हैं, जिसे केवल आप यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता खरीद कर ही देख सकते हैं।

0 Comments