फेसबुक क्या है, फेसबुक को किस लिए उपयोग किया जाता है। फेसबुक से लाभ है, या हानि आईये जानते है।
फेसबुक से हम अपने दोस्तों या रिश्ते दरों से आसानी से मिल सकते है, और उनसे आसानी से बात कर सकते है, इसके साथ साथ सोशल मीडिया का काम फेसबुक के द्वारा किया जाता है, या एक प्रकार से सोशल नेटवर्क का काम करता है, इसके द्वारा दोस्त परिवार व परिजनों से संपर्क आसानी से रख सकते है। ये के मेटा कंपनी द्वारा इसको चलाया या देख रेख किया जाता है।
मेटा में Facebook, Instagram, Whatsapp जैसे ऐप को यूज़।के लाया जाता है। मेटा ने ये सारे एप को खरीद लिया है, और ये सब की देख रेख मेटा कम्पनी खुद करती है। इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने किया था। तब इसका नाम द फेसबुक था, कॉलेज नेटवर्क जालस्थल के रूप में शुरू करने के बाद ही यह पर कॉलेज परिसर में बहुत तेज़ी से लोकप्रिय होती चली गयी। थोड़े ही दिनों में यह ऐप पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा। इसको अधिक तेज़ी से लोकप्रिय होते देख कर द फेसबुक नाम हटा कर सिर्फ फसेबूक रख दिया गया। फेसबुक में कम करने के लिए अन्य भाषा के साथ हिंदी भाषा को भी स्थान दिया गया। फेसबुक ने 2013 से लेकर 2014 में भारत सहित 40 से ज्यादा देशो में मोबाइल सेवा प्रदानकंपनियों से समझौता किया था। फेसबुक में ऐसा किया था कि फेसबुक यूजर इस एप को फ्री यूज़ कर सके और उनको अच्छी से अच्छी सुविधा मिल सके।भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस ( जियो) और वीडियोकॉन मोबाइल (2017 से बन्द) को यह सेवा प्रदान करना था। इसके बाद शीघ्र ही टाटा डोकोमो (2017 से बन्द)पर भी यह सेवा शुरू हो जानी थी । इसमें फोटो व वीडियो के अलावा फेसबुक की अन्य सभी संदेश सेवाएं मिलनी थी। लेकिन फ़रवरी 2016 मे TRAI ने इस समझौते को रद्द] कर दिया था ।

0 Comments