यूरिया के सफेद गोल आकार के एक जैसे दाने होते हैं, इसकी पहचान के लिए यूरिया के कुछ दानों को एक पानी के गिलास में डालकर उसके हिलाने पर संपूर्ण यूरिया पानी में घुल जाता है। पानी को छूने पर ठंडा महसूस हो तो यूरिया असली है।
डीएपी - डीएपी के दाने कंकर की तरह अनियमित आकार लिए होते हैं, इसकी पहचान के लिए डीएपी के दानों को हथेली में रखकर तंबाकू की तरह इसमें चूना मिलाकर रगड़ते है तो रगडने पर तेज गंध का एहसास होता है, तो डीएपी असली है। दूसरा तरीका यह है कि डीएपी के कुछ दानों को गरम तवे पर रखकर गर्म करने पर देखेंगे कि असली डीएपी के दाने फूल जाते हैं और नकली डीएपी के दाने फूलते नहीं हैं। पोटाश असली पोटास सफेद नमक एवं लाल मिर्च जैसा होता है, असली पोटाश के दाने नमी होने पर या उसमें पानी मिलाने पर आपस में चिपकते नहीं हैं तो पोटाश असली है। इसका दूसरा तरीका यह है कि पोटाश में पानी मिलाने पर इसमें उपस्थित लाल दाने पानी की ऊपरी सतह पर तैरने लगते हैं तो समझना चाहिए कि पोटाश असली है अन्यथा यह नकली हो सकता है।
जिंक सल्फेट - जिंक सल्फेट हल्का सफेद या पीले भूरे रंग का होता है, इसकी पहचान के लिए डीएपी के घोल में जिंक सल्फेट मिलाने पर थकेदार घना अवशेष बन जाए तो पोटाश असली है, अगर ऐसा नहीं होता है तो पोटाश में मिलावट है।

0 Comments