प्यार का मतलब

 प्यार

प्यार क्या होता है आज अच्छे से समझेंगे

प्यार अगर सच मे किसी से हो जाये तो, प्यार में कास्ट को देखा जाता है, ओर टाइम पास प्यार होतो उसमे तुम कुछ भी करो किसी को कुछ फर्क नही पड़ता।

अगर सच मे देखा जाए तो आज तक प्यार कोई समझ ही नही प्यार है, प्यार में होता क्या है आज तक किसी को नही पता अगर लड़की को सच्चा प्यार हो जाए तो लड़का धोखा दे देता है। और लड़के को सच्चा प्यार हो जाये तो लड़की बोलेगी मेरे घर वाले नही मानेंगे, प्यार न एक चक्र की तरह होता है टाइम पास प्यार सब पर ट्राई किया जाता है, और जो सच्चा प्यार होता है वो बस एक से सच्चे प्यार में सिर्फ वो दिखाई देगा और टाइम पास प्यार में साथ होने के बाद भी सब दिखाई देंगे, कुछ लोग प्यार में जान दे देते है और कुछ लोग प्यार में प्यार को ही भूल जाते है।

ये लाइन उनके लिए है जो प्यार को टाइम पास समझते है।

तो सुनो प्यार किसी का दिल खिलौना नही है कि कोई भी आये और खेल के चला जाये, प्यार है तो प्यार करो करो किसी की इज़्ज़त और किसी की जान तुम्हरे लिए टाइम पास नही है लड़का हो या लड़की प्यार करो तो उसको निभाने की हिम्मत भी रखो, किसी का दिल कोई खिलौना नहीं है, जो एक गया दूसरा आया दूसरा गया तीसरा आये।

जिंदगी में वही लोग कुछ करते है जो एक के साथ रहते है वो नही की कुछ करते जो एक के साथ है वही खुश है।

मै मानता हूँ कि शुरू में सब बुरा होता है लेकिन एक दूसरे को समझना जब चालू करोगे तो लाइफ में उससे बेहतर तुमको कोई और नही मिलेगा प्यार का मतलब है एक दूसरे का साथ होना, प्यार का ये मतलब नही है कि 10 लोगो के साथ सोना।

में देखता हूं मेरे भी कुछ दोस्त है वो प्यार तो करते है किसी एक से लेकिन बात करते है 10 से लेकिन वो डरते हौ की कही किसी एक को पता न चल जाये, किसी एक के साथ रहने में ही खुसी है लाइफ में कितना ही भीड़ क्यों न हो बुरे वक्त में वही साथ देगा जो तुम्हरे साथ हमेशा था। ऐसे लोग को चुनो जो साथ दे साथ खेले नही। और ऐसे लोग को भी बोलना चाहूंगा कि जो दुसरो को खिलौना समझते है।

Post a Comment

0 Comments