उसे भुलाऊ कैसे & धोखा नहीं भूलता..!

 उसे भुलाऊ कैसे

रिश्ते टूटने का सबसे ज्यादा दर्द इस वजह से होता है की वो कितने लंबे अरसे से था, चलो जो हुआ सो हुआ लेकिन तुम दोनो कोशिश पूरी करना सब ठीक करने की, कभी भी रिश्ता इसलिए मत चलाना की तुम उसके बिना रह नही सकते, तुम्हारा दिल उसके बिना अकेले बहुत उदास रहता है, अगर तुम अकेले रहोगे रिश्ते में तो ज्यादा दर्द होगा, ये सोच कर मत मायूस होना की ये कैसे हुआ, वो ये कैसे कर सकता है, याद रखना इंसान का दिल जबरदस्ती किसी से प्यार नहीं करता, जो हुआ उससे सबक लो और आगे बढ़ो.. मुझे पता है बोलना आसान है लेकिन करना मुस्कील लेकिन तुम कर भी क्या सकते हो, तुम बस आगे बढ़ना समय के साथ, कभी किसी के जाने से रुकना मत सब्र रखना और यकीन करना एक दिन सब ठीक हो जाता है..।


धोखा नहीं भूलता..!

जब इंसान का एक बार दिल टूट जाता है ना, जब एक बार उसका भरोसा टूट जाता है, तब से उसका दिल डरता है किसी से प्यार करने से, किसी पर भरोसा करने से, फिर वो पूरी जिंदगी प्यार को एक दर्द के तरह देखता है, उसे वो पल, वो कहानी हमेशा याद रहती है जब वो पूरी शिद्दत और जुनून के साथ किसी पर भरोसा किया था, किसी को उसके दिल

ने अपना माना था...!! आगे शायद जिंदगी जीने के लिए कोई साथ हो सकता है उसके, वो भी शायद खुश रहने की कोशिश करे, लेकिन यार प्यार कहा होता है, और पहले जैसी बात क्या रहती है..!!?

Post a Comment

0 Comments