1. गोबर से बनाये 70 से ज्यादा प्रोडक्ट बना करोड़ो का बिज़नेस
50 साल के जयपुर में रहने वाले भीम शर्मा ने अपनी बेटी की शादी के लिए जोड़े हुए 30 लाख रूपये से गाय के गोबर से पेपर बनाने का काम शुरू किया था, फिर अपनी बेटी को भी बिज़नेस में लाये और ये उसी पेपर के स्टेशनरी आइटम बनाने लगे, आज 70 से ज्यादा प्रोडक्ट हैं. 10 रुपये किलो गोबर खरीदते हैं, पेपर के प्रोडक्ट पर 50% मुनाफा कमाते हैं, और करोड़ो रुपये का टर्नओवर हैं।
2. सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं
तो पहले खुद कस्टमर बन जाएं पेप्सिको की भारतीय सीईओ रही इंद्रा नूयी जी अपने कर्मचारियों को कस्टमर का प्रतिनिधि बनने के लिए नहीं बोलती थीं, बल्कि वो कहती है कि आप कस्टमर बन जाएं। वो खुद एक टिपिकल कस्टमर की तरह अपने रिटेल स्टोर्स जाकर कस्टमर की तरह सामान खुद उठाकर खरीदती थी जिससे उन्होंने ग्राहक के एक्सपीरिएंस को समझा और अच्छा किया
3. कचरे से स्टेशनरी सामान
बनाके कमाए करोडों विष्णुवर्धन और दिव्या शेट्टी ने कचरे को खत्म करने के लिए एक बेहतर कदम उठाया हैं, वो हर महीनें में 10000 टन कचरे को इकट्ठा करके उससे पेन, पेन्सिल, नोटबुक, स्टेशनरी प्रोडक्ट बनाते हैं, इससे वो हर साल 2 करोड़ रुपये कमाते हैं।
4. सेल्फ रेस्पेक्ट बढ़ाओ
बहस मत करो एक्शन लो दुसरो के सामने स्मार्ट बनो किसी पर डिपेंड मत रहो सबसे अपने सीक्रेट छुपाओ किसी पर ट्रस्ट मत करो टाइम की रेस्पेक्ट करो
5. एलोन मस्क कहते हैं
मैंने ऐसे बहुत सारे लोगों को देखा है जिनके करोड़ों रूपए की लॉटरी लगी फिर भी वह गरीब बन गए क्योंकि उन लोगों को पैसा संभालने का गणितीय ज्ञान पता नहीं था इसलिए पैसा कमाने के साथ-साथ पैसा मैनेज करने की skills भी जरूर सीखिए
6. बिज़नेस के प्रयास में पेशन्स रखे
2012: DREAM 11 की आइडिया को 150+ इन्वेस्टर्स ने ना कहा था
2022: DREAM 11 का नेट प्रॉफिट 323 करोड़ रुपये इतना है।
7. मुंबई के इस आदमी ने खड़ी कर
अंतिम संस्कार की कंपनी जीवनभर हम शान से जीते है और कई लोगों की इच्छा होती है की उन्हें शान से मरना भी हैं, इसी समस्या का समाधान निकालते हुए मुंबई के संजय रामगुडे जी ने साल 2014 में अंतिम संस्कार की कंपनी शुरू की थी, इस कंपनी का नाम सुखान्त हैं, यह कंपनी अंतिम संस्कार करती हैं, इन्होंने आजतक 25,000 से अधिक अंतिम संस्कार किये हैं।
8. अमीर लोगों की सोच
अमीर लोग किसी भी काम को शुरू करने से पहले ये नहीं सोचते, की आज पैसा कैसे कमाना हैं बल्कि ये सोचते हैं की इस काम से 3 वर्ष बाद या 5 वर्ष बाद कितना पैसा आएगा । ये लोग स्मार्ट वर्क में विश्वास करते हैं।
9. पैसों का Secret
आप पैसों के बारे में जिस तरह की सोच रखते हो पैसा आपके जीवन में उसी तरह से कार्य करता हैं यदि आप सोचते हैं पैसा बुरी चीज हैं इसका मतलब हैं आप पैसों को खुद से दूर कर रहें हैं। यदि आप सोचते हैं पैसा कमाना बहुत मुश्किल हैं तो पैसा आपके पास मुश्किल से ही आएगा और यदि आप सोचते हैं पैसा कमाना बहुत आसान हैं तो पैसा आपके पास आसानी से आएगा।
0 Comments