1. भुल जाओ की तुम्हे 10 साल में कुछ करना है
जो 10 साल में हासिल करना है सोचो की उसे 6 महिने में कैसे हासिल कर सकते हो शायद तुम हासिल करने में फैल हो जाओ पर तुम उन लोगो से बहुत आगे होंगे जो 10 साल में हासिल करने के इंतजार में है।
2. अपने दम पर 37 हजार करोड़
( मेलानी पार्किन्स जो कि केनवा कि फाउंडर है और इनकी उम्र अभी 35 साल हैं और संपत्ति 37 हज़ार करोड़)
canva कि फाउंडर मेलानी पार्किन्स अब दुनियां कि सबसे अमीर महिलाओ मे एक है और इनकी उम्र अभी मात्र 35 साल हैं और इनकी संपति 37 हज़ार करोड़ है जो कि इन्होंने खुद के दम पर कमाए हैं। canva का इस्तेमाल लोग फोटो, पोस्टर बनाने में करते हैं।
3. इसलिए तुम गरीब हो
क्या तुम हफ्ते में 100 घंटे काम करने को तैयार हो ? क्या तुम 3-5 साल तक पार्टी व घूमने को मना करने के लिए तैयार हो ? क्या तुम आलस छोड़कर सिर्फ काम करने को तैयार हो ? जवाब
है नहीं, इसलिए आज तुम गरीब हो।
4. देर नही हुई है
कोई 21 साल की उम्र में ग्रेजुएट होता है लेकिन नॉकरी 28 साल की उम्र में मिलती है कोई बिना पढ़ाई किए ही 21 साल की उम्र में करोड़पति बन जाता है किसी की 25 साल की उम्र में शादी हो जाती है लेकिन 5 साल बाद डिवोर्स हो जाता है कोई 30 साल की उम्र में शादी करके सच्चे प्यार को पाता है
5. मुर्ख बनाना सीखो
लोगों को ऐसे दिखाओ की तुम्हारा कोई उदेश नहीं है क्योंकि लोग आपकी प्रगति देखते ही आपको पीछे खींचने में देर नहीं लगाते इसलिए किसी को भी अपने लक्ष्य न बताएं उन्हें सीधा अपना रिजल्ट दिखाए।
6. एलोन मस्क के कामयाबी का नियम
• अगर चीजे नहीं हो रही तो आप ढंग से काम नहीं कर रहे हैं
•बड़ी कंपनी का प्रोडक्ट हमेशा ज्यादा होता है।
• हमेशा सोचते रहो की आप चीजों के ज्यादा बेहतर कैसे कर सकते हो।
• हमेशा नई-नई काम ट्राई करना।
7. पैसों का नियम
10 हजार का बैग मत खरीदो 500 रुपए का बैग खरीदो और 9500 उसके अंदर रखो क्योकि आपको अमीर होना है अमीर दिखना नहीं है.
• नए काम करने से कभी मत डरो।
8. मुकेश अंबानी ने कहा
दिग्गज बिज़नेस मैन मुकेश अंबानी का कहना है की ऊर्जा और डिजिटलीकरण के कारण भारत की अर्थव्यवस्था 2047 तक लगभग 13 गुना बढ़कर 40 लाख करोड़ डॉलर तक पहुँच जाएगी। अभी ये 3 लाख करोड़ डॉलर है। अंबानी ने कहा 2047 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।
9. 2 से 500 करोड़
कल्पना सरोज एक दलित परिवार की लड़की है, जिनको समाज की उपेक्षा झेलनी पड़ी, बाल विवाह का आघात झेलना पड़ा, ससुराल वालों का अत्याचार सहना पड़ा, 2 रूपए के रोज नौकरी करनी पड़ी और उन्होंने एक समय खुद को खत्म करने के लिए जहर तक भी पी लिया था, लेकिन आज वही कल्पना सरोज 500 करोड़ के बिजनेस के मालकिनी है।
10. भुजिया बेचकर बनी 1600 करोड़ की कंपनी
एक छोटी सी दुकान पर लगी भट्टी पर हल्दीराम अपने हाथ से भुजिया बनाकर फिर दुकान के बाहर सजाते । दुकान भुजीयवाले के नाम से मशहूर हो गयी फिर हल्दीराम के चौथे बेटे ने अलग होकर "बीकाजी" कंपनी की शुरुआत की आज बीकाजी की भुजिया पूरी दुनिया में बिकती है 8 लाख दुकानों का नेटवर्क है अब बीकाजी 1600 करोड की कंपनी है

0 Comments