दोस्तो अगर आप एक ब्लॉगर बनाना चाहते है, और आपको घूमने का शौक हैं तो आप एक अच्छा खासा घूम कर पैसे भी कमा सकते है।
ये Blog एक यात्रा ब्लॉग के बारे में बताएंगे, अगर आपकों घूमने शौक हैं, तो आप blog बना कर अच्छा कमाई कर सकते है, और ट्रैवल के बारे में आप अपने ब्लॉग पर लोगो के साथ शेयर करके आप महीने के लाखो रुपए भी कमा सकते है।
जैसे आप कही जा रहे है या घूम रहे है तो कहा से कहा जाए या कब कौन सी गाड़ी या कौन सा ट्रेन पकड़े की हम भी वहां जा सके या घूम सके। लोगो को देखा जाए तो इंट्रेस्टिंग और एडवेंजर ब्लॉग देखने और पढ़ने में बहुत ही अच्छा लगता है,
अगर देखा जाए तो आप ब्लॉग पर हर महीने हजारों लाखो रुपए कमा सकते है। ब्लॉगर बनने से पहले आपको 2 रास्ते है।
1. फ्री ब्लॉग साइट
2. पैड ब्लॉग साइट
1. अगर आप फ्री ब्लॉग साइट पर काम करना चाहते है तो आपको पहले बहुत मेहनत करना पड़ेगा, ट्राफिक को लाने के लिए फिर जब आपका अच्छा ट्राफिक आने लग जाए तो फिर आपको बस पोस्ट करना है लोग खुद ब खुद आपके ब्लॉग देखने लग जायेंगे। फ्री Blog बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जाना पड़ेगा।
2. अगर आप domin hosting लेकर ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको फ्री ब्लॉग के मुकाबले इसमें काम मेहनत करना पड़ेगा। पैड ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर बहुत सारी ऐसी साइट है जहा से आपको आसानी से Domin और hosting आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको पता नहीं हैं कौन से साइट से Domine और Hosting ले तो आप मुझे कॉमेंट करे में आपको domine और hosting के बारे में सही और आसानी से जानकारी दे दूंगा।
यहां तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
0 Comments