दोस्तो स्वागत है आपका हमारे नए लेख में जहा में आपको बताऊंगा की आप कैसे कैसे टॉपिक्स पर आप आर्टिकल लिख सकते है। बहुत से लोग ब्लॉग लिखना शुरू तो कर देते है लेकिन उनको समझ नही आता की किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखे और कैसे ब्लॉग लिखना शुरू करे। तो में आपको इस लेख में कुछ ऐसे टॉपिक के बारे में बताऊंगा की आपको उस आर्टिकल पर ब्लॉग लिखने में आसानी होगी और आप आराम से अपना नया आर्टिकल लिख सकते है।
ब्लॉग लिखने से पहले आप पहले ये जान ले की कौन कौन से niche पर आप अपना ब्लॉग लिख सकते है। अगर देखा जाए तो 2 Niche Blog Topic है।
1. Multi Niche Blog – जिसमे एक से अधिक टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग आर्टिकल लिख सकते हैं। इसमें आप सभी टॉपिक जैसे Technology ,Health ,News आदि पर ब्लॉग लिख सकते हो।
2. Micro Niche Blog – जिसमे एक ही टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग आर्टिकल लिख सकते हैं।
ये दो Niche Blog Topic है, जिसकी सहायता से आप आसानी से ब्लॉग लिख सकते है,
अब हम चलते है अपने Artical Topics पर जहा आपको बताएंगे की आप किस किस टॉपिक पर ब्लॉग या आर्टिकल लिख सकते है।
Top 10 Best Blog Topics
1 – Tech Blog Topic (तकनिकी ज्ञान)
यह एक Ever Green Blog Topics है, जिसमे आप Technology से संबंधित Blog आर्टिकल लिख सकते है। और काफ़ी High Competition वाला Blog Niche टॉपिक है।
2 – Letest Technology Blog (नयी तकनिकी)
यह Tech Blog का ही Micro Niche Blog टॉपिक है, जहा टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में हर दिन नये - नये अविष्कार होते रहते हैं। इसमे आप एक ब्लॉग बनाकर Letest Technology के बारे मे जानकारी लोगों को दे सकते हो।
3 – Software Development Blog (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट)
अगर आप IT Fields से हो और आपको Software और Computer कोडिंग की अच्छी Knowledge है तो आप इससे सम्बंधित जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हो ,इस ब्लॉग Niche में अपना अपना Course बनाकर Sell भी कर सकते हो।
4 – Youtube Tips (यूट्यूब टिप्स)
Youtube आज के समय मे सबसे Popular Videos Content Platform बन चुका है लगभग सभी लोग Youtube का उपयोग करते है। यह Online पैसे कमाने का सबसे Popular Platform भी है तो येसे में Youtube की जानकारी संबंधित Blog बनाकर आप लोगों Youtube के बारे में Information दे सकते है।
5 – Money Saving Tips (पैसा कैसे बचाएँ)
यह भी एक हिन्दी माइक्रो Niche Blogs Topics हो सकता है Money Inventing की तरह Money Saving पर भी एक अच्छा Blog बनाया का सकता है।
6 – Fashion Blog (फैशन ब्लॉग)
यह भी काफी Popular Blog Niche है आप Fashion से संबंधित Blog बना सकते हो और लोगों को Fashion Related जानकारी शेयर कर सकते हो।
7 – Man Fashion Tips (पुरूषो के लिए फैशन टिप्स)
इसमें आप पुरुष से संबंधित Fashion Tips के बारे मे लिख सकते हो यह भी एक Micro Niche Hindi ब्लॉग Topic है।
8 – Food Related Blog (खाने -पीने सम्बंधित ब्लॉग)
इसमें आप Food से संबंधित जानकारी लोगों को दे सकते हो Healthy खाना के बारे मे लोगों को बता सकते है। क्युकी आपको तो पता ही होगा आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग खाने के बारे में सोचते है और खाने के बारे में पढ़ते रहते है।
9 – Kitchen Recipes (किचन रेसिपीस)
यह भी Food से Related Micro Niche Hindi Blog टॉपिक है जिसमें आप Kitchen Recipes के बारे मे और लोगों को बनाना सीखा सकते हो।
10 – Money Inventing (मनी इन्वेस्टिंग)
दोस्तो पैसे तो हर कोई कमा लेता है लेकिन Money Inventing करना हर कोई नहीं नहीं जानता है भारत मे अभी लोगों को पैसे सही जगह Invest करना नहीं आता है लोगो को अभी भी पैसे को Bank में Save कहना सही लगता है इसके पीछे सबसे बडा कारण है Knowledge की कमी लोगों को Money Investing के बारे मे बहुत कम जानकारी है येसे मे इस Topics पर एक अच्छा ब्लॉग बनाया जा सकता है और लोगों को Money Inventing के तरीकों के बारे मे जानकारी दे सकते है।

0 Comments