व्हाट्सएप मैसेंजर एक प्रकार के मैसेज को भेजने व प्राप्त करने का एक आसान सा ऐप्प है, जिसे अमेरिका की एक कंपनी फ़ेसबुक ने खरीदा है। व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार के मेसेज भी आसानी से भेज सकते है , और वीडियो कॉल भी कर सकते है जिससे दूर रहने वाले लोगो से आसानी से बात कर सकते है। औऱ वाट्सअप में वाइस रिकॉर्ड भी कर सकते है जो बहुत ही आसान है, कुछ लोगो को लिखना नही आता तो वो व्हाट्सएप के द्वारा आसान भाषा मे अपने आवाज के जरिये अपना मैसेज भेज सकते है।
जनवरी 2018 में फेसबुक के जरिये व्हाट्सएप ने एक नया ऐप व्हाट्सएप बिजनेस शुरू किया । इस ऐप के द्वारा कोई भी कंपनी अपने ग्राहक से आसानी से बात कर सकती है
इस एप को माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में स्थित वॉट्स्ऐप आइ॰एन॰सी ने बनाया था, इसको 2014 फरवरी में इसको फेसबुक ने लगभग $1930 करोड़ के डॉलर में खरीद लिया था, इसको भारत मे देखा जाए तो इसकी कीमत 1.5 लाख करोड़ रुपये होते है। 2015 आते आते ये पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा यूज़ करने वाला ऐप बन गया। 2020 तक इस के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर जुड़ चुके थे। ये ऐप बहुत से जगहों में बात या मैसेज भेजने या प्राप्त करने का सबसे आसान साधन बन गया था, जिसमे अमेरिका, भारत, उपमहाद्वीप, अफ्रीका व यूरोप बहुत से भाग शामिल है, और व्हाट्सएप के द्वारा किसी को मैसेज करना व भेजना सबसे आसान बन गया था और सबसे सेफ जगह भी व्हाट्सएप को माना गया है।

0 Comments