Google Adsen

 बहुत से लोग को एडसेंस के के बारे में पता ही नही होगा कि ये होता क्या है, किस लिए इसका प्रयोग किया जाता है आज हम आपको आसान भाषा में बतायेंगे की एडसेंस क्या है और ये किस लिए यूज़ किया जाता है।

एडसेंस एक प्रकार पैसे कमाने का जरिया है आप आसानी से एडसेंस से पैसे कमा सकते है, एडसेंस आपके कॉन्टेंट पर बिना किसी शुल्क के आपके कंटेंट पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाने का मौका देता है और विज्ञापन को आपके कंटेन्ट पर अच्छे से दिखा कर आपको और आपके कंटेंट को और भी प्रभावित करता है, एडसेंस आपके वेबसाइट से या आपके बिजनेस करके आपको बाहर का पैसा आसानी से आपके एकाउंट में डाल दिया जाता है। 

आपके वेबसाइट पर जब ad आना शुरू हो जाता है। एडसेंस से पैसे कमाने के तीन तरीके है। 

1. Google खाता

अगर आप Gmail या किसी दूसरी Google सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके पास पहले से एक खाता है. अगर ऐसा नहीं है, तो साइन अप करने के लिए बस क्लिक करें और हम एक नया खाता बनाने में आपकी मदद करेंगे. इससे आप AdSense और Google के सभी उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


2. फ़ोन नंबर और डाक का पता

आपके फ़ोन नंबर और डाक के पते को आपके बैंक खाते से जोड़ दिया जाता है, ताकि आपको पैसे मिल सके।


3. अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करें

अपनी साइट में छोटा सा कोड जोड़ें और बाकी काम Google खुद कर लेगा. इससे आप अपना कारोबार बढ़ाने पर ध्यान दे सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments