मच्छर की कहानी

 💣लड़का- एक दिन लड़की देखने गया उन दोनों को एक कमरे में अकेले बैठा दिया गया,

लड़की- सारमते हुए भैया आपके कितने भाई और बहन है,

लड़का- अभी तक भाई, बाहन मिला कर 4 थे आज 5 हो गए 🤣


 💣जिसकी शादी हो गयी है, उनको पता होगा, लेकिन जिसकी शादी नही हुई है उसको बता दु,

 पत्नी के पास वो शक्ति होती है, उसके घूरने से ही आलू की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है।


 💣मच्छर की कहानी

एक दिन एक टीचर ने एक बच्चे से पूछा जो मच्छर दिन में कटे वो डेंगू वाला होता है, और जो मच्छर रात में काटे वो मारेलिया वाला है, तो तुम बताओ जो मच्छर शाम को काटे वो क्या होता है, बच्चे ने बहुत ही फुन्नी जवाब दिया जो मच्छर शाम को काटे वो भोसड़ी वाला मच्छर होता है। टीचर तुरन्त बेहोश थोड़ी देर बाद जब उठे तो बच्चे को पहले सम्मनित करने के लिए 26 जनवरी को बुलाया है, और साथ मे उनके पापा को भी पापा को इसलिए उन्होंने इतना अच्छा बच्चे को जन्म दिया।

Post a Comment

0 Comments