😂 लड़का- एक दिन लड़की देखने गया उन दोनों को एक कमरे में अकेले बैठा दिया गया,
लड़की- सारमते हुए भैया आपके कितने भाई और बहन है,
लड़का- अभी तक भाई, बाहन मिला कर 4 थे आज 5 हो गए 🤣🤣
😂जिसकी शादी हो गयी है, उनको पता होगा, लेकिन जिसकी शादी नही हुई है उसको बता दु, पत्नी के पास वो शक्ति होती है, उसके घूरने से ही आलू की सब्जी में पनीर का स्वाद आने लगता है।
😂एक रात पत्नी ने पति से बोला सुबह के खाने में 2 ऑप्शन होंगे।
पति- खुश होकर सो गया, सुबह उठते ही जब खाने गया तो टेबल पर एक ही तरह की सब्जी देख कर बोलता है, तुमने तो बोला था सुबह खाने पर 2 ऑप्शन होंगे यहाँ तो एक तरह की ही सब्जी है।
पत्नी- अभी भी 2 ही ऑप्शन है।
पति- वो कैसे
पत्नी- खाना है तो खाओ वरना रहने दो 😂😂😂😂

0 Comments