चाय पर चर्चा

 

चाय जो कि हम सुबह और शाम को हम लोग नाश्ता के समय पीते है।

चाय कुछ लोग अपने पसन्द के लिए पीते है, और कुछ लोग अपने थकान, टेंशन, दर्द को दूर करने के लिए पीते है। 

कुछ लोग चाय को अपना पैसन मानते है, 

अब हम बात करते है चाय पर चर्चा की चाय अकेले पीने में वह मजा नही आता

चाय को अकेले पीने में नही दोस्तो के साथ पीने में मजा है, चाय दोस्तो का साथ और मजबूत करती है, चाय अगर कोई दोस्त एक दूसरे से मिलते है तो चाय के लिए जरूर पूछते है चाय एक प्रकार की एक नासा है। कुछ लोग चाय को चाय की तरह पीते है और कुछ लोग चाय को नशा को तरह पीते है, जिसको चाय की आदत या लत होती है उसको जब तक चाय न मिले तब तक उसे अच्छा नही लगता।

चाय एक प्रकार की एक दोस्त के रिश्ते को और मजबूत करता है, जब कोई दोस्तो का ग्रुप एक साथ बैठता है तो दोस्तो की मस्ती बढ़ जाती है, और चाय के साथ मस्ती उनकी चलती रहती हैज़ साथ ही दोस्तो के साथ किये गए बाते भी अच्छी समझ मे आती है और दोस्तो के साथ चाय पीते ही कोई भी बात आसानी से किया जा सकता है, और साथ ही दोस्तो की साथ बहुत सारे बाते और किसी भी अन्य बातों पर चर्चा होती रहती है, 

अगर किसी दोस्तो के साथ घूमने की बात करनी है तो चाय पर चर्चा करते है चाय एक ऐसी मत्र चीज है जिसे अच्छी तरह से यूज़ किया है।

Post a Comment

0 Comments