हम तीन दोस्तो का एक ग्रुप था, जिसमे से पहला दोस्त बलरामपुर में पढ़ता था।
दूसरा दोस्त अयोध्या में पड़ता था।
और तीसरा दोस्त लखनऊ में पढ़ता था।
जब भी तीनो दोस्त एक साथ मिलते थे, तब वह बहुत मस्ती करते थे, पहला दोस्त पढ़ने में बहुत अच्छा था। दूसरा दोस्त बकचोदी में बहुत अच्छा था और तीसरा दोस्त यानी में बहुत ही सरीफ था।
पहला दोस्त कुछ और लोगो की संगत में आ कर बहुत बिगड़ गया था, वो दूसरे लड़को के साथ घूम घूम कर पीने खाने लगा। और उसको हम दोनों दोस्त मिल कर बहुत सझते रहे लेकिन फिर भी वह नही समझता था। धीरे धीरे पहला दोस्त हम दोनों को भूलने लगा और फिर उसके लाइफ में एक लड़की आ गयी, और उसके बाद वो और भी बिगड़ गया और किसी भी बात पर वो और भी पीने लगा। धीरे धीरे कुछ दिनों तक चला ये सब देखते देखते काफी समय बीत गया और पहला दोस्त सुधार नही रहा था। फिर एक दिन उसका पेपर लखनऊ में लगा। फिर से तीनों दोस्त एक साथ हो गए और 2 दिन खूब मस्ती किये।
पहला और तीसरा दोस्त दोनों बहुत घूमे दूसरे दोस्त को रूम पर छोड़ कर क्योंकि दूसरा दोस्त बकचोदी ज्यादा करता था, इसलिए और फिर 2 दिन घूमने के बाद पहला दोस्त फिर पी कर रूम पर आया और पहले ओर तीसरे दोस्त में झगड़ा हो गया।
उसके बाद पहला दोस्त रूम छोड़ कर जाने लगा। पहले दोस्त कर पास पैसे भी नही था कि वो लखनऊ से बाहर जा सके, पहला दोस्त जब रूम छोड़ कर चला गया तो कुछ समय बाद पहले दोस्त ने दूसरे दोस्त को फ़ोन किया और फिर दूसरे दोस्त ने अपना पूरा काम छोड़ कर उसको खोजने निकल गया। तीसरे दोस्त से झगड़ा था तो उसने कुछ नही बोला दूसरा दोस्त काफी समय तक पहले दोस्त को खोजता रहा खोजते खोजते रात के 12:00 बज गये, फिर उसने अपना दिमाग लगया अपना फ़ोन निकाला और (दारू और बीआर की शॉप) पर उसका फ़ोटो दिखने लगा काफी दुकानों पर दिखाने के बाद 1 घंटे बाद पहला दोस्त का पता चला उसके बाद जब गया उसके पास दूसरा दोस्त तो पहला दोस्त उससे लड़ाई करने लगा और थोड़ी देर बार फिर पहले दोस्त को फ़ोन किया गया। पहले दोस्त को लाने के लिए फिर तीसरा दोस्त गुस्से में रूम से निकला और उसके पास पहुचा, पहले दोस्त को समझाया गया और फिर उसको 1 बजे रात को रूम पर लाया गया उसके बाद जब वो सुबह उठा तो सब भूल गया था रात में उसके साथ क्या हुआ क्या नही उसने क्या किया फिर पहले दोस्त को दूसरा ओर तीसरा दोस्त मिल कर काफी देर तक समझाए और फिर वो घर निकल गया। और वो समझदार हो चुका था अपने घर जा कर वह फिर से पढ़ाई करने लगा और सब कुछ छोड़ दिया।

0 Comments