कैसे दुनिया भर की कुछ किसान खेती कर के महीने के लाखो $ कमाते हैं,
खेत में सबसे पहले एक तालाब बनाया जाता है उसमें कुछ मछलियां डली जाती है तालाब के साइड में एक फॉर्म बनाया जाता है जहां किसान गाय, भैस और सुअर को पालते है।
तालाब के ऊपर एक मुर्गियों के फार्म जली जैसा बनाया जाता है, जिससे मुर्गियों के मल मूत्र सीधा तालाब में जाये जिससे मछली खाने के लिए चारे के रूप में प्रयोग करती है। और इन सभी के बगल में चारे व एक से अधिक फसलो की खेती की जाती है, जिससे बचे हुए घास भुस गायो और सुअरो को देते है। जिससे गायो द्वारा दूध बेच कर अधिक कमाई कर सकते है। और सुअरो को विदेश में बेच कर अच्छी कमाई करते है फार्म के बगल तालाब होने के कारण यहाँ की जमीनें अधिक उपजाऊ होती है। फार्म के बगल में गोबरो को इकठ्ठा करते है। उनमें से निकलने वाले कीड़े को मुर्गियों को देते है जिससे मुर्गिया अधिक तेजी से बड़ी होती है। और बची हुई गोबरो को किसान खेतो में डाल देते है और मुर्गियो से किसान दो तरीको से पैसे कमाते है,
पहला मुर्गियो के अंडे बेच कर,
दूसरा मुर्गिया बेच कर।
और साल में 1 - 2 बार कई टन मछलियां बेच कर कमाता है।
0 Comments